सरकार की IndiGo पर सख्त कार्रवाई : कंपनी को बड़ा झटका, फ्लाइट संचालन में 10% कटौती

सरकार की IndiGo पर सख्त कार्रवाई : कंपनी को बड़ा झटका,  फ्लाइट संचालन में 10% कटौती

नई दिल्ली। इंडिगो पर बढ़ती उड़ान देरी और कैंसिलेशन को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने एयरलाइन को अपने कुल फ्लाइट संचालन में 10% की अनिवार्य कटौती करने का निर्देश दिया है। इससे पहले 5% कटौती लागू थी, लेकिन हालात में सुधार न होने पर मंत्रालय ने फैसला और सख्त कर दिया।

DGCA के अनुसार यह कदम ऑपरेशनल स्थिरता लाने, यात्रियों की परेशानी कम करने और एयरलाइन की क्षमता को वास्तविक संसाधनों के अनुरूप करने के लिए उठाया गया है। सरकारी दबाव के बाद IndiGo ने निर्देश मानते हुए अपने शेड्यूल में कटौती शुरू कर दी है।