‘मनरेगा’ का बदलेगा नाम, अब कहलाएगी ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’

‘मनरेगा’ का बदलेगा नाम, अब कहलाएगी ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने का फैसला किया है। अब यह योजना ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’ के नाम से जानी जाएगी। सरकार का कहना है कि यह बदलाव महात्मा गांधी के विचारों और ग्रामीण आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों को सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया है।

हालांकि योजना के प्रावधान, लाभ और रोजगार गारंटी व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नाम परिवर्तन को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ सकती हैं, लेकिन सरकार इसे प्रतीकात्मक और सम्मानजनक कदम बता रही है।