सूरजपुर में हाथियों का फिर हमला, खलिहान में सो रहे दंपति की मौत

सूरजपुर में हाथियों का फिर हमला, खलिहान में सो रहे दंपति की मौत

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार रात हाथियों का हमला एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। भटगांव थाना क्षेत्र के कपसरा स्थित बिसाही पोड़ी गांव में देर रात लगभग 2 बजे खलिहान में सो रहे दंपति पर हाथी ने हमला कर उनकी जान ले ली।

जानकारी के अनुसार, कबिलास राजवाड़े अपनी पत्नी धनियारो के साथ धान की रखवाली के लिए खलिहान में रुके थे। रात के समय अचानक पहुंचे हाथी ने दोनों को कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन अब तक हाथियों के सटीक लोकेशन का पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि इससे पहले 22 नवंबर को रामकोला वन परिक्षेत्र में भी हाथियों ने हमला किया था। जंगल में भटकी गाय और जड़ी-बूटी की तलाश में गए चार लोगों का हाथियों से सामना हो गया था। इस दौरान एक हाथी ने आक्रमक होकर पूर्व उपसरपंच मोहम्मद सैफुद्दीन को कुचलकर मार दिया, जबकि बाकी तीन लोग किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।

जिले में लगातार हो रही इन घटनाओं से वन्यजीव–मानव संघर्ष को लेकर स्थानीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है।