जगदगुरु शंकराचार्य कल आएंगे 15 दिवसीय रायपुर प्रवास

जगदगुरु शंकराचार्य कल आएंगे 15 दिवसीय रायपुर प्रवास
रायपुर (चैनल इंडिया)। सनातन धर्म के सार्वभौम धर्मगुरु गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत 14 दिसंबर को दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से 15 दिनों के लिए रायपुर प्रवास में आ रहे है ।
पुरी के शंकराचार्य सनातन धर्म के प्रतीक मान बिन्दुओं, आदर्श एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए पूरे भारतवर्ष में अपने आदि गुरू शंकराचार्य की तरह भ्रमण कर रहे हैं। 15 तारीख से सुबह 11:30 से दर्शन, दीक्षा, संगोष्ठी और शाम 5:00 बजे से दर्शन और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी भक्त जन राष्ट्र और धर्म से सम्बन्धित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते है । पीठपरिसद, आदित्यवाहिनी, आनंदवाहिनी द्वारा पूरे प्रदेश और विशेष कर रायपुरवासियों से विशेष आग्रह किया गया है कि वे शंकराचार्य भगवान के दर्शन प्राप्त करने अवश्य पहुंचें।