बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन आज, खेल के मंच पर होगी अमित शाह और बाईचुंग भूटिया की मौजूदगी

बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन आज, खेल के मंच पर होगी अमित शाह और बाईचुंग भूटिया की मौजूदगी

रायपुर। तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का आज समापन होगा। समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया विशेष रूप से शामिल होंगे। रायपुर आगमन पर भूटिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेलों के जरिए खासकर आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं। उचित प्रशिक्षण मिलने पर छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार दूसरी बार बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। 11 दिसंबर से शुरू हुए इस आयोजन के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप तथा दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम मौजूद रहे। सभी ने आदिवासी अंचलों के खिलाड़ियों के लिए इस पहल को भविष्य निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।

बस्तर ओलंपिक की खास पहचान

  • पिछले वर्ष के आयोजन ने देशभर में अलग पहचान बनाई।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में इसकी विशेष सराहना की।

  • उद्देश्य: बस्तर के युवाओं को नक्सल प्रभाव से दूर रखते हुए खेलों के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ना और शांतिपूर्ण वातावरण बनाना।

इस वर्ष भी राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी पारंपरिक और आधुनिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

विजेताओं को मिलने वाले लाभ

  • जूनियर वर्ग: ₹2400 प्रति खिलाड़ी

  • सीनियर वर्ग: ₹3000 प्रति खिलाड़ी

  • जूनियर वर्ग के विजेताओं को शासकीय खेल अकादमी में सीधा प्रवेश, जहां आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी।