OPERATION NISCHAY : रायपुर में भारी मात्रा में गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत चण्डी मोड़ अभनपुर तिराहा के पास गांजा तस्करी करते आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त किया गया। गांजा तस्करी में कार तथा मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 13,25,000 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
9 दिसम्बर को एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में गांजा रखकर अभनपुर की ओर आ रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत चण्डी मोड़ अभनपुर तिराहा के पास आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताये चारपहिया वाहन कार को आता देखकर रूकवाया गया। वाहन में 3 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम भूषण चंदेल, पवन मनहरे एवं जितेन्द्र दशरिया निवासी दुर्ग का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अलग - अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 750 ग्राम गांजा कीमती लगभग 7,95,000 रुपए तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी 27 के 5068 एवं 03 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 13,25,000 रुपए जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना अभनपुर में धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. भूषण चंदेल उम्र 28 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास आर्या नगर कोहका थाना सुपेला जिला दुर्ग
2. पवन मनहरे उम्र 39 वर्ष निवासी कृष्णा नगर गणेश चौक दुर्गा मंदिर के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग
3. जितेन्द्र दशरिया उम्र 20 वर्ष निवासी ईदगाह चौक जुनवानी रोड चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग
कार्रवाई में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. राकेश सोनी, अमित वर्मा तथा थाना अभनपुर से उपनिरीक्षक सोमन सिन्हा, आर. सुधीर तिर्की, अविनाश कोसरिया, मधुसूदन सिन्हा, एहतेसाम अली एवं दिनेश मसकोले की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

admin 









