UPSC कोच अवध ओझा ने राजनीति से लिया संन्यास
नई दिल्ली। UPSC कोच और हाल ही में राजनीति में उतरे अवध ओझा ने अचानक राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर की, जहाँ उन्होंने लिखा कि यह निर्णय पूरी तरह निजी है और अब वे सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनकी इस घोषणा ने पार्टी और समर्थकों दोनों को चौंका दिया है।
ओझा कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें बड़े चेहरे के रूप में पेश करने की कोशिश भी की थी, लेकिन चुनावी मैदान में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद यह कदम सामने आया। संन्यास की घोषणा में उन्होंने AAP नेतृत्व का धन्यवाद किया और अरविंद केजरीवाल को “महान नेता” कहा।

admin 









