श्रमिक एकता के प्रतीक ‘गांधी भवन’ का उद्घाटन

श्रमिक एकता के प्रतीक ‘गांधी भवन’ का उद्घाटन

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट

किरंदुल। श्रमिकों की एकजुटता और समग्र विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने श्रमिक भवन परिसर में बने नए ‘गांधी भवन’ का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने उद्योग, परियोजना और कर्मचारियों से जुड़े कई स्थायी मांगपत्र सीएमडी को सौंपे। यूनियन के सक्रियता एवं श्रमिक हितों पर काम को देखते हुए सीएमडी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक विचार का भरोसा दिया।

यूनियन सचिव एके सिंह ने बताया कि गांधी भवन का निर्माण श्रमिकों के संवाद, प्रशिक्षण, बैठकें एवं विकासात्मक गतिविधियों के लिए एक सशक्त मंच के रूप में किया गया है। यह भवन यूनियन की दूरदर्शिता और मजबूत नेतृत्व का प्रमाण है, जो भविष्य में श्रमिक हितों के लिए नई दिशा तय करेगा।

लोकार्पण कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रियदर्शिनी गंगम, परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। सीएमडी ने श्रमिकों की एकजुटता और सहभागिता की भी प्रशंसा की।