आरपीएफ़ हेड कांस्टेबल ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,साथी हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत

आरपीएफ़ हेड कांस्टेबल ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,साथी हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत

रायगढ़। रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट में विवाद के दौरान हेड कांस्टेबल ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक के बाद एक कर चार गोली साथी प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा पर दागी। प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

गोली चलाने वाले जवान का नाम एस लादेर निवासी जांजगीर- चांपा है। मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाला था। दोनों बैचमेट थे और उनकी ड्यूटी रात में लगी थी। तड़के करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। एस लादेर ने पीके मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर कर किया था।

घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।आरपीएफ पोस्ट को सील कर दिया गया। किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया गया। बिलासपुर से आईजी मुनव्वर खुर्शीद भी आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची थी।  फोरेंसिक जाँच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा की पत्नी भी घटनास्थल पर पहुँची थी।