सीएम साय ने किया बस्तर ओलंपिक का उद्घाटन, मुक्केबाज मेरीकॉम ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह

सीएम साय ने किया बस्तर ओलंपिक का उद्घाटन, मुक्केबाज मेरीकॉम ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह
शांति, समरसता व समानता  का प्रतीक है बस्तर ओलंपिक 
सरेंडर नक्सलियों की टीम ‘नुआबाट’ भी शामिल
जगदलपुर (चैनल इंडिया)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक शांति, समरता तथा समानता का प्रतीक है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मेरी कॉम विशेष रूप से मौजूद थीं, जिन्होंनेे खिलाडिय़ों की हौसला-आफजाई की। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वक्त था, जब छत्तीसगढ़ के बारे में लोग कहा करते थे कि वही छत्तीसगढ़, जहां नक्सली रहते हैं, गोलीबारी होती है परंतु इन दो सालों में बस्तर की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप बस्तर में अब नक्सलवाद समाप्ति की ओर है। इस मौके पर नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए जवानों का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर ओलंपिक से बस्तर का वातावरण बदल चुका है। 2024 में जब इसे शुरू किया गया था तब 1.65 लाख ळिाडिय़ों ने पंजीयन कराया था, जो इस साल बढक़र 3.75 लाख हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर से खेलते हुए संभाग स्तर तक ढाई हडार खिलाड़ी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि जिनके हाथों में कभी हथियार होते थे, आज खेल रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन का अधिक भव्य बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगले साल से इसका आयोजन अधिक भव्यता के साथ होगा। इस मौके पर उम मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी मौजूद थे। 
संभाग स्तरीय इस आयोजन में बस्तर संभाग के कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव इन सात जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बस्तर में सरेंडर किए नक्सली और नक्सल हिंसा पीडि़त परिवार के सदस्य भी बस्तर ओलिंपिक में हिस्सा लिए हैं। अलग-अलग जिले के करीब 761 से ज्यादा सदस्य अलग-अलग खेल खेलेंगे। बस्तर के आईजीपी सुंदरराज पी. ने कहा कि सात जिलों की सात टीमों के अलावा आठवीं टीम सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा पीडि़त परिवारों की होगी। इस आठवीं टीम का नाम ‘नुआ बाट’ है। साल 2024 में खिलाडिय़ों की संख्या लगभग 350 थी। लेकिन इस बार ‘नुआ बाट’ टीम में लगभग 761 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलिंपिक में इनके भाग लेने से इनका मनोबल बढ़ेगा।
समापन में अमित शाह 
तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक का समापन 13 दिसम्बर को होगा, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।