शादी डॉट कॉम से दोस्ती, महिला आरक्षक से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप; दिल्ली का आरोपी फरार

शादी डॉट कॉम से दोस्ती, महिला आरक्षक से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप; दिल्ली का आरोपी फरार

रायपुर। पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र में मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम के जरिए पहचान बढ़ाकर एक महिला आरक्षक से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, हालांकि उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला आरक्षक से संपर्क किया और मोबाइल पर बातचीत के बाद रायपुर आकर नजदीकियां बढ़ाईं। इस दौरान उसने अंतरंग तस्वीरें लेकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया और पिछले तीन–चार महीनों में करीब 4 लाख रुपये वसूल लिए। लगातार पैसों की मांग से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी पुरानीबस्ती के मुताबिक, पीड़िता विधवा है और आरोपी ने इसी का फायदा उठाते हुए विश्वास में लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी का अलग मामला
इधर, टिकरापारा थाना क्षेत्र में भी एक युवती की शिकायत पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी और पैसों की मांग का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान फिलहाल सामने नहीं आई है। पुलिस ने धारा 308 और 79 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह शिकायत मूल रूप से धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई थी, जहां से शून्य में प्रकरण दर्ज कर उसे रायपुर स्थानांतरित किया गया। अब टिकरापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।