छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा,ट्रेलर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे,मेले से लौट रहे 5 युवकों की मौत
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार के ट्रेलर से भिड़ंत होने से परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक ही गांव के पांच युवकों की मौत हो गई। सभी मेले से लौट रहे थे। हादसा देर रात हुआ था। दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में हुए इस हादसे से खटंगा गांव में मातम छा गया है।
हादसे की वजह कार चालक की तेज रफ्तार मानी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। सभी मृतक खटंगा गांव दुलदुला क्षेत्र के निवासी थे। मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव 26 वर्ष पिता रामप्रसाद यादव, उदय कुमार चौहान 18 वर्ष पिता कृष्ण चौहान, सागर तिर्की 22 वर्ष पिता रफेल तिर्की अंकित तिग्गा 17 वर्ष पिता दिलीप तिग्गा और दीपक प्रधान 19 वर्ष पिता अमर प्रधान के रूप में हुई है। सभी युवक आस्ता थाना क्षेत्र के एक मेले से वापस लौट रहे थे। पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

admin 









