भारत पहुंचे लियोनेल मेसी, कोलकाता से शुरू हुआ चार शहरों का दौरा
नई दिल्ली।।फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत दौरे के तहत कोलकाता पहुंच गए हैं, जहां से उनके चार शहरों के दौरे की आधिकारिक शुरुआत हुई। मेसी के आगमन पर एयरपोर्ट और शहर में प्रशंसकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
सूत्रों के मुताबिक, मेसी अपने इस भारत दौरे में चार प्रमुख शहरों का दौरा करेंगे, जहां वे फुटबॉल से जुड़े कार्यक्रमों, फैन इवेंट्स और प्रमोशनल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ा उत्साहवर्धक कदम माना जा रहा है।

admin 









