Zubeen Garg Death Case: SIT ने कोर्ट में दाखिल की 1200 पेज की चार्जशीट
नई दिल्ली। ज़ुबीन गर्ग डेथ केस में जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कई अहम सबूतों और गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं।
सबसे अहम बात यह है कि इस चार्जशीट में ज़ुबीन गर्ग के चचेरे भाई का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। SIT के अनुसार, जांच के दौरान सामने आए तथ्यों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह कदम उठाया गया है।
कोर्ट अब चार्जशीट पर संज्ञान लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया तय करेगा। मामले पर पीड़ित परिवार और आम जनता की नजरें टिकी हुई हैं।

admin 









