अडानी पॉवर प्लांट से 2 लाख से अधिक का तांबा चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अडानी पॉवर प्लांट से 2 लाख से अधिक का तांबा चोरी करने वाले  5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना खरोरा पुलिस ने विद्युत केबल वायर (तांबा) चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार है। घटना अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा की थी। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए केबल वायर एवं घटना में उपयोगी आरी ब्लेड जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा-305(क),3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

आरोपी संदीप सिंग उम्र 28 साल,राहुल सिंग उम्र 21 साल, दविन्दर सिंग पिता कश्मीर सिंग उम्र 30 साल और बलविंदर सिंग उम्र 40 साल है। चारो आरोपी मूलतः सरारीमांड चौकी कैरो थाना पटी जिला तरनतारन पंजाब के रहने वाले हैं। वही दलप्रीत सिंग उम्र 30 साल पटी थाना पटी जिला तरनतारन पंजाब का निवासी है। पांचों आरोपी वर्तमान में ग्राम चिचोली अदानी पावर प्लांट के सामने किराये का मकान थाना खरोरा क्षेत्र जिला रायपुर के निवासी हैं।

प्रार्थी 6 दिसंबर को थाना  आकर आवेदन कर रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी अडानी पावर प्लांट रायखेड़ा में स्टोर्स इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी के मुताबिक 1 दिसम्बर को 11 बजे वार्ड 4 की चेकिंग करने पर वहां रखे विद्युत केबल लगभग 5800 मीटर अनुमानित कीमत 3,45,000 रुपए नहीं था। 

पुलिस ने विवेचना में आरोपियों से पूछताछ की। सभी ने बताया कि 30 नवंबर को सुबह लगभग 5 बजे यार्ड में आरी ब्लेड व वायर कटर लेकर अंदर घुसे थे। टुकड़ा-टुकड़ा करके वायर को काटे और उपरी कवर को काटकर निकाल दिए थे। उसके बाद चोरी कर अपने किराये वाले मकान पर में लोगो की नजरों से बचाकर छिपाकर लाये थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 105 किलोग्राम तांबा अनुमानित कीमत 2,10,000 रुपए एवं घटना में उपयोगी दो आरी ब्लेड एवं वायर कटर को जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।