बिहार में 40 माताओं के दूध में मिला "यूरेनियम", शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बिहार में 40 माताओं के दूध में मिला "यूरेनियम", शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पटना। बिहार में किए गए एक वैज्ञानिक अध्ययन में 40 माताओं के स्तनदूध के नमूनों में यूरेनियम पाए जाने से चिंता बढ़ गई है। यह परीक्षण गंगा के मैदानी इलाकों के छह जिलों में 2021 से 2024 के बीच लिए गए नमूनों पर आधारित है। शोध में U-238 के स्तर 0 से 5.25 माइक्रोग्राम प्रति लीटर तक दर्ज किए गए।

हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि मिले हुए स्तर तुरंत घातक नहीं हैं, लेकिन नवजात बच्चों के लिए संभावित जोखिम को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। कई विशेषज्ञों ने अध्ययन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ दूध के नमूनों से पूरी तस्वीर नहीं मिलती, और प्रभावित इलाकों में भूजल व पर्यावरण की व्यापक जांच जरूरी है।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और वैज्ञानिक संस्थान इस रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं। बच्चों पर इसके वास्तविक प्रभाव जानने के लिए आगे की जाँच का इंतज़ार किया जा रहा है।