इंडिगो संकट : एयरलाइन ने अबतक ₹610 करोड़ रिफंड किए

इंडिगो संकट : एयरलाइन ने अबतक ₹610 करोड़ रिफंड किए

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस ने पिछले सप्ताह शुरू हुए बड़े पैमाने पर फ्लाइट रद्दीकरण और देरी के संकट में प्रभावित यात्रियों को अब तक 610 करोड़ रुपये के रिफंड प्रोसेस कर दिए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को ही कंपनी ने करीब 3,000 बैगेज भी यात्रियों तक पहुंचाए। मंगलवार से शुरू हुई इस समस्या के कारण 2,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं, लेकिन अब परिचालन तेजी से सामान्य हो रहा है।

इंडिगो ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है और शेष रिफंड व बैगेज डिलीवरी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।