भारत ने पहले T20 में SA को 101 रनों से रौंदा, सीरीज में शानदार शुरुआत!

भारत ने पहले T20 में SA को 101 रनों से रौंदा, सीरीज में शानदार शुरुआत!

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल में Indian national cricket team ने South Africa national cricket team को 101 रनों से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। 

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/6 का मजबूत स्कोर बनाया जिसमें Hardik Pandya ने नाबाद 59 (28 गेंदों में) की तूफानी पारी खेलकर मैच की दिशा ही बदल दी। 

बल्लेबाजी बिरादरी के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया — South Africa की टीम 74 रनों पर ऑल-आउट हुई, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका अब तक का सबसे कम स्कोर है। 

इसके साथ ही भारतीय टीम ने नई T20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है; बाकि मैचों के लिए ऊँची उम्मीदें बन गई हैं।