श्रमिक हितों पर जोर,सीएमडी को सौंपा गया 10 सूत्रीय मांग पत्र
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
बचेली। भारतीय मजदूर संघ (BMS) से संबद्ध खदान मजदूर संघ, शाखा बचेली ने एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी को उनके बचेली प्रवास के दौरान 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए श्रमिक हितों एवं सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से रखा।
संघ के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन और सचिव सुरेश तामो के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में प्रमुख मांगें इस प्रकार रही।
वर्ष 2022 से लंबित वेतन समझौता जल्द अंतिम रूप देकर लागू किया जाए।
पुनरीक्षित वेतन एरियर की शेष राशि का तत्काल भुगतान किया जाए।
ठेका श्रमिकों का नया वेतनमान शीघ्र लागू किया जाए।
खदान मजदूर संघ (BMS) को कार्यालय भवन का आबंटन प्रदान किया जाए।
BMS सदस्यों व ठेका श्रमिकों को भी अन्य संगठनों की तरह बाहरी प्रशिक्षण अवसर समान अनुपात में दिए जाएं।
ठेका श्रमिकों को उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व रेफरल अस्पताल सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
साप्ताहिक अवकाश को रविवार किए जाने के आदेश को निरस्त कर पूर्ववत बुधवार अवकाश बहाल किया जाए।
छनन संयंत्र-05 में स्व. शिवकुमार उइके की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए सभी कन्वेयरों पर सेफ्टी गार्ड, पर्याप्त सफाई कर्मियों की नियुक्ति, तथा सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाए।
दुर्घटना के कारण दिवंगत कर्मचारी के परिजनों को नियमित मुआवजा एवं रोजगार शीघ्र प्रदान किया जाए।
विशाखपट्टनम और हैदराबाद की भांति रायपुर, भिलाई और बिलासपुर के लिए भी बस सुविधा प्रारंभ की जाए।
उत्पादन लक्ष्य 100 मिलियन टन की दिशा में बाधा उत्पन्न करने वाले अधिकारियों को परियोजना से बाहर किया जाए।
सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने संघ की सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया।
इस मौके पर सहसचिव अमित देवांगन, संगठन सचिव मुरलीधर रावटे, एवं मनीलाल उपस्थित रहे।



admin 









