बीच रोड में आतिशबाजी कर केक काटना पड़ा भारी,जन्मदिन मनाने वाले 5 आरोपी गिरफ़्तार
रायपुर। बीच सड़क पर बर्थडे मनाने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ थाना गुड़ियारी पुलिस ने एक्शन लिया है। BNS की धारा 126(2), 3(5), M.V.act की धारा 122/177 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में प्रयुक्त वाहन मारुति कार क्रमांक सीजी04 पीव्ही 8880 को जब्त कर पृथक से BNSS की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित महतारी चौक के पास सार्वजनिक मार्ग पर कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा 10 दिसम्बर की रात्रि 12 बजे सार्वजनिक मार्ग पर यातायात को बाधित कर बीच रोड में आतिशबाजी करते हुए बर्थडे मनाया गया। आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को आवागमन में काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ा । उक्त घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर डॉ लाल उमेंद सिंह के आदेशानुसार थाना प्रभारी गुढ़ियारी द्वारा तत्काल बर्थडे मानने वाले उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा 126(2), 3(5) एवं M.V.act की धारा 122/177 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उक्त पांचो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय SDM कोर्ट पेश किया गया l
बता दे कि इसके पूर्व भी राजधानी रायपुर के सड़कों पर आतिशबाजी कर बर्थडे मनाने का मामला सामने आया था जिसमें रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध भारती न्याय संहिता के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया था। ऐसा ही प्रकरण कल रात्रि को सामने आया जिसमें गुढ़ियारी स्थित महतारी चौक में कुछ उपद्रवी युवकों द्वारा वाहन मारुति कार क्रमांक सीजी 04 पीवी 8880 को यातायात को बाधित कर बीच रोड में वाहन खड़ी कर आतिशबाजी कर केक काटा गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेंद सिंह के आदेशानुसार उक्त उपद्रवी युवकों के विरूद्ध तत्काल थाना गुढ़ियारी द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति कार क्रमांक सीजी04 पीव्ही 8880 पर जब्ती की कार्यवाही कर BNSS की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
01) राकेश उर्फ मोनु डोगरे उम्र 30 साल पता अम्बेडकर चैक के आगे थाना गुढियारी रायपुर
02) संजय यादव उम्र 23 वर्ष पता मुर्रा भट्ठी थाना गुढियारी रायपुर
03) करन सिंह उर्फ बन्टी मेरावी उम्र 20 वर्ष पता मुर्रा भट्ठी थाना गुढियारी रायपुर
04) प्रमोद टण्डन उम्र 25 वर्ष पता बडा अशोक नगर थाना गुढियारी रायुपर
05) सौरभ सिंह उर्फ गोलु उम्र 25 वर्ष पता सीतानगर गोगांव थाना गुढियारी रायपुर
अपील सार्वजनिक सड़कों पर आतिशबाजी कर, केक काटकर जन्मोत्सव मना कर यातायात बाधित करने से सड़क के उपयोगकर्ता नागरिकों को परेशानी होती है । सड़क दुर्घटना में लगातार युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं वाहन चालन के दौरान स्टंटबाजी कर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में ना डालें, यह कानूनन अपराध है, ऐसा करने से बच्चे अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

admin 









