रायपुर में मर्डर,नहीं थम रही चाकूबाजी,पुलिस ने तीन संदेहियों को पकड़ा
रायपुर। राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना लगातार सामने आ रही है। इसी बीच उरला थाना इलाके में युवक की हत्या हुई है। 24 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई है। युवक के पीठ, पेट और सीने पर चाकू से बेरहमी से वार किया गया है।
मृतक फुल्लम सिंह गोंड डिंडौरी मप्र का निवासी था। प्राइम इस्पात में काम करता था। वारदात से पहले मृतक को किसी ने बाइक से धक्का दिया था। मृतक भी नशे में गाली देते हुए बाइक चला रहा था। आरोपियों ने गाली उनको देने का सोचकर चाकू से वार किया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। उरला थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है।

admin 









