रायपुर में नशे के सौदागरों के पास मिली लाखों की हेरोइन,लग्जरी कार, 4 बाइक समेत 10 मोबाइल जब्त
रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 9 हेरोइन सप्लायरों को गिरफ्तार कर 400 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी गई है।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आज शाम प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 हुंडई अल्काज़र कार, 4 बाइक और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। इनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 3 लाख रुपए आंकी गई है। थाना कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर और थाना आजाद चौक में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21 (बी), 21 (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट और धारा 111 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों और सप्लायरों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था और युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए अहम है। अगस्त 2025 में पाकिस्तान से जुड़े बड़े ड्रग नेटवर्क के ध्वस्त किया गया था। इसके बाद रायपुर में ड्रग तस्करी का तरीका बदल गया था। पहले कुछ बड़े सप्लायर पंजाब से भारी मात्रा में चिट्टा मंगवाते थे, लेकिन अब छोटे-छोटे गिरोह खुद पंजाब जाकर कम मात्रा में मादक पदार्थ लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने लगे थे। आरोपियों में से कमलेश अरोड़ा उर्फ लाली पंजाब और दुर्ग-भिलाई के बड़े सप्लायरों के लिए फ्रंटमैन का काम करता था। पूरा लेन-देन कैश में होता था। यह गिरोह धमतरी, बालौदबाजार और जगदलपुर तक सप्लाई पहुंचाता था।

admin 









