ऑस्ट्रेलिया का कड़ा कदम: आज से 16 वर्ष से कम बच्चों के लिए "सोशल मीडिया" पूरी तरह बैन
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया को लेकर अब तक का सबसे कड़ा कदम उठाते हुए 10 दिसंबर 2025 से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिकटॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी सभी ऐप्स के उपयोग पर रोक लगाने का फैसला लागू कर दिया है। इस प्रतिबंध के साथ ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया पर इतना सख्त नियंत्रण लगाया है। अब वैश्विक स्तर पर निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह मॉडल कितना कारगर साबित होगा।
इस कदम की शुरुआत नवंबर 2024 में संसद से पारित उस कानून से हुई थी, जिसने कंपनियों पर उम्र सत्यापन की जिम्मेदारी तय की थी। नए नियमों के तहत बच्चों या माता-पिता पर किसी तरह की सजा नहीं है पूरा भार सोशल मीडिया कंपनियों पर डाला गया है।
यदि कोई प्लेटफॉर्म यह प्रमाणित नहीं कर पाता कि उसका यूजर कम से कम 16 वर्ष का है, तो कंपनी पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 295 करोड़ रुपये) तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। सरकार का कहना है कि यह कदम बच्चों को ऑनलाइन जोखिमों और हानिकारक कंटेंट से बचाने के लिए आवश्यक है।

admin 









