गूगल सर्च में छाया बिहार का बेटा, टॉप-10 में पहुंचे वैभव सूर्यवंशी

गूगल सर्च में छाया बिहार का बेटा, टॉप-10 में पहुंचे वैभव सूर्यवंशी

नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी ने इस साल गूगल सर्च ट्रेंड्स में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है। बिहार के इस युवा क्रिकेटर ने 2025 के Google Year in Search में टॉप-10 में जगह बनाई है। कुछ रिपोर्ट्स में तो वह भारत की सबसे ज्यादा खोजी गई हस्तियों में पहले स्थान पर भी दर्ज हुए हैं, जो उनकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।

13-14 साल की उम्र में ही घरेलू क्रिकेट, इंडिया-A सेटअप और आईपीएल में उनके प्रदर्शन ने उन्हें अचानक सुर्खियों के केंद्र में पहुंचा दिया। लगातार मैच-विनिंग पारियां, आक्रामक बल्लेबाज़ी और उनके बारे में उभरती चर्चाओं ने सोशल मीडिया और सर्च ट्रेंड्स दोनों में उनकी मौजूदगी को आसमान तक पहुंचा दिया।

Google की रिपोर्ट के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी ने Virat Kohli, Shah Rukh Khan, Narendra Modi और Rohit Sharma जैसे दिग्गजों को भी सर्च के मामले में पीछे छोड़ दिया। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके बढ़ते फैनबेस को दर्शाती है, बल्कि भारतीय क्रिकेट में उभरती नई पीढ़ी के प्रभाव की भी पुष्टि करती है।

कम उम्र में इतनी बड़ी डिजिटल लोकप्रियता हासिल करना किसी भी नए खिलाड़ी के लिए असाधारण उपलब्धि मानी जाती है, और वैभव सूर्यवंशी फिलहाल उसी रफ्तार से आगे बढ़ते दिख रहे हैं।