नीला-ड्रम केस में नया मोड़: मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया, ससुरालवालों ने DNA टेस्ट की मांग की

नीला-ड्रम केस में नया मोड़: मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया, ससुरालवालों ने DNA टेस्ट की मांग की

मेरठ। चर्चित “नीला-ड्रम हत्याकांड” में आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में एक बच्ची को जन्म दिया है। नवजात का नाम राधा रखा गया है। लेकिन जन्म के साथ ही सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है—बच्ची का असली पिता कौन?

मृतक सौरभ राजपूत के परिवार ने न्यायालय और प्रशासन से DNA टेस्ट कराने की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बेटी का जैविक पिता सौरभ है या मुस्कान का कथित प्रेमी साहिल शुक्ला।

मुस्कान और साहिल दोनों पर सौरभ की हत्या कर उसकी लाश को नीले ड्रम में छिपाने का आरोप है। इसी दौरान मुस्कान गर्भवती थी और जेल में रहते हुए उसने बच्ची को जन्म दिया।

अभी तक DNA रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है, इसलिए पिता की पहचान को लेकर मामला पूरी तरह अनिश्चित है। प्रशासन ने बच्ची को फिलहाल मुस्कान के साथ महिला बैरक में रखने की व्यवस्था की है।

जांच एजेंसियां और अदालत, दोनों ही अब DNA परीक्षण की दिशा में फैसला लेंगी और उसी से यह राज खुलेगा कि राधा का पिता कौन है।