पीएम के कर्तव्य बोध से प्रेरित होकर शीत सत्र की शुरुआत रविवार को

पीएम के कर्तव्य बोध से प्रेरित होकर शीत सत्र की शुरुआत रविवार को
96.17 प्रतिशत प्रश्न हुए ऑनलाइन प्राप्त
रायपुर (चैनल इंडिया)। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में होगा. सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब रविवार अवकाश के दिन भी विधानसभा की कार्यवाही होगी। 
रमन सिंह ने कहा, ऐसा इसलिए हो रहा, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर को हुई थी. वो भी राजकुमार कॉलेज स्थित जशपुर हॉल के भवन में टेंट लगाकर बैठक की गई थी. 25 वर्षों की यात्रा आज भव्य नए विधानसभा भवन तक आ पहुंची है. बीते 25 वर्षों में कुल 76 सत्रों में 773 बैठकें हुई हैं और सदन की कार्यवाही 3456 घंटे 19 मिनट चली है। 
नए विधानसभा भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि शनिवार और रविवार को सामान्य तौर पर सदन का अवकाश होता है परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर्तव्य बोध के आह्वान से प्रेरित होकर हमने रविवार को भी सत्र रखा है। पहले दिन विजन 2047 पर चर्चा होगी। यह महत्वपूर्ण बैठक धर्म, राष्ट्र और राज्य हित सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित होगी। मुझे यह विश्वास है कि विजन 2047 जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सत्ता पक्ष तथा विपक्ष गम्भीर सार्थक परिणाममूलक चर्चा करेंगे। इस सत्र के लिए 96.17 प्रतिशत प्रश्न ऑन लाईन प्राप्त हुए हैं।