प्रदेश में एसआईआर फार्म अब 18 तक

प्रदेश में एसआईआर  फार्म अब 18 तक

रायपुर। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है। प्रदेश में अब 18 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। प्रदेश में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म दे रहे हैं, लेकिन अब तक हजारों आवेदन आयोग तक नहीं पहुंचे हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं ने फॉर्म जमा नहीं किया, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।