RBI का बड़ा ऐलान : रेपो रेट में हुई कटौती, EMI होगी पहले से होगी सस्ती
RBI
नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बड़ी कटौती की है, जिससे यह दर घटकर 5.25% पर आ गई है। मौद्रिक नीति समिति ने आर्थिक गतिविधियों को समर्थन देने और विकास को तेज़ करने के उद्देश्य से इस बदलाव को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दी। रेपो रेट कम होने से बैंकों के लिए कर्ज लेना सस्ता होगा, जिसका सीधा प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा होम, कार और पर्सनल लोन की EMI कम होने की संभावना है।
पिछले कुछ महीनों से दरों को स्थिर रखा गया था, लेकिन मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए समिति ने कटौती को आवश्यक माना। इस घोषणा का शुरुआती असर शेयर बाज़ार में देखने को मिला, जहां तेज़ी के बाद उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। इस वर्ष अब तक कुल 125 आधार अंकों की कटौती हो चुकी है, जो यह दर्शाती है कि RBI विकास को गति देने की कोशिशों में लगातार नरम रुख अपना रहा है।

admin 









