मैजिकल ट्रैफिक क्लास से दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

मैजिकल ट्रैफिक क्लास से दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

रायपुर। वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त समाजसेवी संस्था "सुरक्षित भव: फाउंडेशन" द्वारा जो कि गत 12 वर्षों से राहगीरों एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न नए और क्रिएटिव तरीकों से सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा  है। संस्था को अब तक अनेक रिवॉर्ड, अवॉर्ड और 100 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड ????भी प्राप्त है ।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 04 दिसंबर को अलग अलग शासकीय दो विद्यालयों में बच्चों के लिए विशेष सड़क सुरक्षा आधारित “ मैजिकल ट्रैफिक क्लास” आयोजित की गई।

इस क्लास का उद्देश्य बच्चों एवम शिक्षको को जादू के माध्यम से ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व को रोचक, व्यवहारिक और प्रभावी तरीके से समझाना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के संदेश को सशक्त बनाना था।

सुरक्षित भव: फाउंडेशन के संस्थापक डॉ संदीप धूपड़ ने नागपुर के जादूगर फारुख एवम जादूगर शकील के मैजिकल प्रोग्राम के साथ सड़क सुरक्षा को जोड़ते हुए , बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ, सड़क सुरक्षा में जागरूकता फैलाने का अपना नया अनूठा  उद्देश्य को पूरा किया ।

इस कार्यक्रम में हेलमेट की मह्त्ता सड़क मार्ग को रनवे समझने वाले नौजवान और सड़कों पर सांप की तरह वाहन चलाने वाले बच्चों एवं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक बैठने पर हो रहा है नुकसान या सड़क दुर्घटना को जादू के शो के माध्यम से बच्चों को अवगत किया गया ।

प्रिंसिपल ममता पाण्डेय के सहयोग से "मैजिकल ट्रैफिक क्लास" का आयोजन "नूतन हायर सेकंडरी स्कूल और "जे. एन. पाण्डेय स्कूल रायपुर" की प्रिंसिपल सुनीता पाण्डेय के सहयोग से आयोजन किया गया ।

बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा पर आधारित शिक्षाप्रद “मैजिकल ट्रैफिक क्लास” आयोजित की गई, जिसे विद्यालयों के शिक्षकों, प्रबंधन और बच्चों सभी ने अत्यंत सराहा । इस कार्यक्रम को और भी रोचक एवं ज्ञानवर्धक बनाने के लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक टीचर टी के भोई ने भी सड़क मार्ग इस्तेमाल करते वक्त अनेकों ट्रैफिक संबंधित विभिन्न सड़क मार्ग सूचक संबंधित प्रश्न के साथ यह भी बताया कि कोई भी दुर्घटना बात की नहीं होती और जानवरों का खून इंसानों में नहीं जा सकता इसलिये ट्रैफिक सिग्नल के बारे में जानकारी आवश्यक होनी चाहिए

 कार्यक्रम में संस्था की डिप्टी डायरेक्टर मैत्री व्यास एवं कोऑर्डिनेटर सुजाता सोनी, राजीव उपस्थित रहे ।