जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड : टी-20 इंटरनेशनल में पूरे किए विकेटों का शतक
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20-अंतरराष्ट्रीय मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उनके नाम अब T20Is में 101 विकेट हो गए हैं इस प्रकार वे सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बने जिन्होंने टी20 में 100 विकेट पार किए।
इतना ही नहीं इस उपलब्धि के साथ बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं जिनके खाते में तीनों फॉर्मैट्स (टेस्ट, वनडे और टी20) में कम-से-कम 100 विकेट दर्ज हैं।
इस कारनामे ने उन्हें अकेले भारत में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन चुनिंदा गेंदबाज़ों की सूची में शामिल कर दिया है जिन्होंने हर फॉर्मैट में बराबरी से कमाल दिखाया है।

admin 









