रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला, 28 नवंबर से फिर ऑनलाइन मिलेंगी टिकट

रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला, 28 नवंबर से फिर ऑनलाइन मिलेंगी टिकट

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसम्बर को नवा रायपुर में वनडे मैच होगा। शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बिक्री 28 नवम्बर की शाम शुरू होगी। ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शक सरदार बलवीर सिंह इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर से फीजिकल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। 

विदित हो कि टिकट विक्रय का पहला चरण 22 नवम्बर को शुरू हुआ था। पहले चरण में 15 मिनट में टिकट सोल्ड आउट हो गई थीं। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से लोग कन्फ्यूज हो गए थे। लगा था कि सभी टिकट खत्म हो गए हैं, जबकि ऐसा नहीं था। अब दूसरे चरण का एनाउंसमेंट होने के बाद दर्शकों में राहत है।

बता दें कि 1 दिसंबर को दोनों टीमें रायपुर आएंगी। पहला वनडे रांची में 30 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें रायपुर पहुंचकर 2 दिसंबर को प्रैक्टिस करेंगी। 3 दिसंबर को रायपुर में दूसरा वनडे मैच होगा।
स्टेडियम में दर्शकों को पानी फ्री में मिलेगा। खाने-पीने के रेट तय किए गए हैं। स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। खाने की चीजों के लिए हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना होगा। इससे दर्शकों से ओवर चार्जिंग न हो।