8 साल बाद धूम मचाने तैयार हैं द ग्रेट खली, रिंग में करेंगें धमाकेदार वापसी
नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय रेसलर The Great Khali जनवरी 2026 में एक बार फिर रेसलिंग रिंग में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी वापसी के पीछे है उनकी अपनी इकाई Continental Wrestling Entertainment (CWE), जिसने सोशल-मीडिया पर इस बड़े ऐलान की पुष्टि की है।
खली का मुकाबला होगा पूर्व WWE/AEW स्टार Parker Boudreaux से यह मुकाबला 25 जनवरी 2026 को भारत में आयोजित होने वाले CWE आयोजन “Maithan Mania: Ultimate Show of Strength” में तय हुआ है।
पेशेवर रेसलिंग में खली का आखिरी मैच 2018 में हुआ था। अब करीब सात-आठ साल बाद उनकी वापसी ना सिर्फ उनके प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है, बल्कि भारतीय रेसलिंग को भी नई ऊर्जा दे सकती है।

admin 









