बेंगलुरु में नया ट्रेंड: अब मकान मालिक वसूल रहे हैं अलग से ‘Pets Rent’!
नई दिल्ली। बेंगलुरु में पालतू जानवर रखने वाले किरायेदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर के कई इलाकों में मकान मालिक अब किराए के साथ-साथ अलग से ‘Pets Rent’ वसूली की मांग कर रहे हैं। किरायेदारों का कहना है कि पहले केवल सिक्योरिटी डिपॉज़िट या मामूली पेट-मेंटेनेंस शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब कुछ मकान मालिक कुत्ते या बिल्ली रखने पर अतिरिक्त मासिक शुल्क जोड़कर किराया बढ़ा रहे हैं। इस नए ट्रेंड को लेकर पालतू प्रेमियों में नाराज़गी है और कई लोग इसे अनुचित वसूली बता रहे हैं। फिलहाल BBMP या किसी भी सरकारी एजेंसी ने इस तरह के ‘Pets Rent’ पर कोई आधिकारिक नियम नहीं बनाया है, जिसके चलते मामला पूरी तरह मकान मालिकों की मर्जी पर निर्भर हो गया है।

admin 









