शंकराचार्य आश्रम रायपुर में 3 जनवरी तक होगी भगवान सूर्य की उपासना
दांडी स्वामी इंदुभवानंद तीर्थ महाराज के पावन सानिध्य में महापर्व शुरू
रायपुर। श्री जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान सूर्य उपासना का महापर्व 4 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है। 3 जनवरी तक सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक उपासना की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने बताया कि
यतिप्रवर दांडी स्वामी इंदुभवानंद तीर्थ महाराज के पावन सानिध्य में पौष मास में भगवान सूर्य की उपासना पर्व प्रारंभ हुआ है। पौष मास में भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। उन्होंने शभक्तों से भगवान सूर्य की उपासना के लिए प्रतिदिन सुबह 11:30 से 12:30 उपस्थित होने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि सूर्य उपासना का पौष मास में विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है। इस कालखंड में सूर्य आराधना से आरोग्य,तेज,मानसिक स्थिरता एवं आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है। इसी उद्देश्य से प्रतिदिन सहस्त्रार्चन, सूर्य हवन,सत्संग, आरती और भजन-संकीर्तन का आयोजन होगा।

admin 









