"सतत लेती हूं... विधि रखती हूं" – बिहार विधानसभा में शपथ पढ़ते-पढ़ते फंसीं विभा देवी
पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवादा से नवनिर्वाचित JD(U) विधायक विभा देवी शपथ लेते वक्त ठीक से शपथ-पत्र नहीं पढ़ पाईं। बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी बार-बार अटक गईं और पास बैठीं पार्टी सहयोगी मनोरमा देवी से मदद मांगती रहीं।
आखिरकार टूटे-फूटे शब्दों में ("सतत लेती हूं... विधि रखती हूं") उन्होंने किसी तरह शपथ पूरी की। यह पूरा वाकया विधानसभा के कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इसे वेब सीरीज 'महारानी' की 'रानी भारती' से जोड़कर मीम्स बना रहे हैं।
हाल ही में RJD छोड़कर JD(U) में आईं विभा देवी ने 87 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था। उनके चुनावी हलफनामे में ग्रेजुएट होने की जानकारी दी गई है, लेकिन शपथ के दौरान हुई यह घटना अब शिक्षा और योग्यता को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

admin 









