इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल से किया इनकार, कहा - 'सरकार कदम उठा रही है'

IndiGo crisis

इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल से किया इनकार, कहा - 'सरकार कदम उठा रही है'

नई दिल्ली। देशभर में सातवें दिन भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन की मार जारी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मानवीय संकट पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करते हुए कहा, "सरकार पहले से कदम उठा रही है। हम फिलहाल हस्तक्षेप नहीं करेंगे। लाखों यात्रियों की परेशानी समझते हैं, लेकिन सरकार को मौका दें।"

वकील नरेंद्र मिश्रा की पीआईएल में 2500+ उड़ानों के विलंब, 95 हवाई अड्डों पर संकट और यात्रियों के लिए मुआवजा-वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गई थी। 6 दिसंबर को मिश्रा ने सीजेआई के आवास पर जाकर तत्काल सुनवाई की अपील की थी।

इधर, सुबह 10 बजे तक 350+ फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व श्रीनगर प्रमुख रूप से प्रभावित। रविवार को 650+ उड़ानें रद्द हुईं। सरकार ने अल्टीमेटम दिया है, लेकिन राहत नजर नहीं आ रही। एयरपोर्ट्स ने स्टेटस चेक की सलाह दी है।