कल रायपुर में भिड़ेंगी भारत–दक्षिण अफ्रीका की टीम : ट्रैफिक और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था; जानें स्टेडियम पहुँचने के सभी रूट

कल रायपुर में भिड़ेंगी भारत–दक्षिण अफ्रीका की टीम : ट्रैफिक और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था; जानें स्टेडियम पहुँचने के सभी रूट

रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही रायपुर पहुँचकर अभ्यास कर चुकी हैं और प्रदेशभर से दर्शकों के आने की उम्मीद के चलते शहर में उत्साह का माहौल है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विस्तृत ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है।

रायपुर शहर से स्टेडियम पहुँचने का रूट :
रायपुर से आने वाले दर्शक तेलीबांधा तिराहा, NH-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर मार्ग, चीचा स्टेडियम तिराहा, साई अस्पताल रोड से स्टेडियम पहुँचेगे।
वाहनों की पार्किंग साई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में की जाएगी।

बिलासपुर सहित अन्य जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग :
बिलासपुर दिशा से आने वाले दर्शक धनेली नाला, रिंग रोड 3, विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन, NH-53, मंदिर हसौद मार्ग, नवागाँव स्टेडियम टर्निंग के रास्ते पहुंचेंगे। इन दर्शकों के वाहनों की पार्किंग परसदा और कोसा पार्किंग में की जाएगी।

बलौदाबाजार, खरोरा, महासमुंद, सरायपाली, दुर्ग, भिलाई, धमतरी और जगदलपुर की ओर से आने वालों के लिए भी अलग-अलग प्रवेश मार्ग और पार्किंग पॉइंट तैयार किए गए हैं।

पासधारी वाहनों के लिए रूट :
A, B, C, D, E, F और G पासधारक वाहन सेरीखेड़ी ओवरब्रिज – नया रायपुर प्रवेश मार्ग – डॉ. खूबचंद बघेल चौक – कयाबांधा चौक – कोटराभाठा चौक होते हुए सीधे स्टेडियम पार्किंग में पहुंचेंगे।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध :
मैच के दिन 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक नया रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। आवश्यकतानुसार नागरिकों को वैकल्पिक मार्ग उपयोग करने की सलाह दी गई है।

स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा :
मैच के दौरान सुरक्षा के लिए 1500 से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। स्टेडियम के बाहर ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और निगरानी के लिए अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैं।

इन वस्तुओं को स्टेडियम में ले जाना प्रतिबंधित :
शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, माचिस-लाइटर, बोतलें, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी-स्टूल, छाता, ब्लेड, डंडे, हॉकी स्टिक, झंडा, हथियार, फटाके, चाकू, बच्चा छोड़कर अन्य खाद्य पदार्थ, कांच की बोतलें, लैपटॉप, कैमरा, लेजर लाइट, स्प्रे, सिरिंज, गेंद और लाउडस्पीकर आदि वस्तुएं पूरी तरह निषिद्ध रहेंगी।

प्रशासन के अनुसार, सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और बड़ी भीड़ के बावजूद सुगम यातायात व सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए टीमें तैनात रहेंगी।