एबीसी स्कूल सारागांव में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन

एबीसी स्कूल सारागांव में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन

रायपुर। ए बी सी पब्लिक स्कूल सारागाव में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वी बार वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन 28 व 29 नवंबर 2025 को किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती आई. वी.तिवारी प्राचार्य  SEGES सारागांव विशिष्ट अतिथि श्रीमति पिंकी साहू अध्यक्ष पालक समिति, ओमप्रकाश यादव उपाध्यक्ष पालक समिति, ए बी सी स्कूल के डायरेक्टर, सी ई ओ व प्राचार्य  के सानिध्य में हुआ। बच्चो द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को  सलामी  दिया गया ।अतिथियों का स्वागत वंदन किया गया। मां सरस्वती और खेल सामग्री की पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को खेल से जुड़ी बाते व जीवन में खेलो का महत्व के बारे में बताया, साथ ही  खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। 

मुख्य अतिथि के विसिल के साथ ही खेल की पहली कड़ी 100 मीटर दौड़ प्रारंभ हुआ।उनके  साथ ही अन्य खेलो का आगाज हुआ। स्कूल के सभी छात्र, छात्राओ को अलग अलग खेलो में अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला।

खेलो में कुर्सी दौड़, कब्बड़ी, खो खो,क्रिकेट,फुटबॉल,रिले रेस ,बैडमिटन,शतरंज,कैरम जेवलिन थ्रो,शॉर्ट पुट व अन्य खेलो का आयोजन हुआ। बच्चो द्वारा अपने ग्रुप को जीत दिलाने के लिए चोट की परवाह किए बिना बेहतर प्रदर्शन किया। खेलो में आकर्षण का केंद्र बालक और बालिकाओं का खो-खो व कब्बडी रहा । सभी बच्चो का प्रदर्शन बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय रहा। 

खेल उत्सव के समापन के अवसर पर एबीसी स्कूल के सी ई ओ द्वारा सभी बच्चो के प्रदर्शन पर शुभकामना प्रेषित किए और जिन बच्चो को जीत नही मिल पाई उन्हें अगली बार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन दिए।डायरेक्टर मैम ने सभी बच्चो को,शिक्षको को व अन्य स्कूल स्टाफ को इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किए।साथ ही प्राचार्य द्वारा खेल के सफल आयोजन के लिए सभी को साधुवाद और शुभकामना देते हुए वार्षिक क्रीड़ा उत्सव की समाप्ति की घोषणा की गई।