बस्तर ओलंपिक कल से : उद्घाटन समारोह में बॉक्सर मैरी कॉम और समापन में फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया होंगे विशेष आकर्षण

बस्तर ओलंपिक कल से : उद्घाटन समारोह में बॉक्सर मैरी कॉम और समापन  में फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया होंगे विशेष आकर्षण
रायपुर (चैनल इंडिया)। छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग 11 से 13 दिसंबर तक ‘बस्तर ओलम्पिक’ का संभाग स्तरीय आयोजन करने जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। पारंपरिक खेलों, जनजातीय संस्कृति और युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित यह आयोजन प्रदेश के खेल कैलेंडर का एक महत्त्वपूर्ण है। बस्तर ओलम्पिक 2025 में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी पारंपरिक एवं आधुनिक खेल विधाओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
इस वर्ष के आयोजन की विशेषता यह है कि देश की महान बॉक्सर मैरी कॉम बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में 11 दिसंबर को अपनी उपस्थिति से खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करेंगी। बॉक्सर मैरी कॉम 6 बार की विश्व बॉक्सिंग चैम्पियन, लंदन ओलम्पिक 2012 की कांस्य पदक विजेता और पद्म भूषण, पद्म श्री एवं खेल रत्न से सम्मानित हैं। इसी प्रकार भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया बस्तर ओलंपिक के समारोह में 13 दिसम्बर को खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने उपस्थित रहेंगी। भूटिया को पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिन्होंने भारतीय फुटबॉल को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
खेल विभाग द्वारा जिला स्तर पर विजेता सभी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जूनियर वर्ग में 2400 रुपये एवं सीनियर वर्ग में 3000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रति खिलाड़ी प्रदान की जाएगी। यह पहल राज्य के युवा खिलाडिय़ों को आगे बढऩे और अपने खेल कौशल को निखारने के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही बस्तर ओलंपिक के जूनियर वर्ग के विजेता को शासकीय खेल अकादमी में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। आधुनिक खेल प्रशिक्षण देकर आगे के लिए तैयार किया जाएगा।