कोरबा में 'शोले' जैसा ड्रामा: पत्नी से झगड़े के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ा पति, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

कोरबा में 'शोले' जैसा ड्रामा: पत्नी से झगड़े के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ा पति, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा

कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र में रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहाँ रावणभांटा का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी से हुए मामूली विवाद से इतना नाराज हो गया कि वह जान देने की नीयत से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। गनीमत रही कि पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

क्या है पूरा मामला? जानकारी के मुताबिक, रावणभांटा निवासी करण चौहान का रविवार दोपहर अपनी पत्नी से किसी घरेलू बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद से आहत होकर वह दोपहर करीब 3 बजे मोहल्ले में लगे जियो (Jio) के टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा।

पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू युवक को टावर पर चढ़ा देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रजगामार पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों और पड़ोसियों की मदद से युवक को समझाना शुरू किया। काफी देर तक चले मान-मनौव्वल के बाद युवक शांत हुआ और टावर से नीचे उतरने को राजी हुआ।

नीचे उतरने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने युवक को समझाइश देकर शांत कराया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस ने परिवार को शांति बनाए रखने की सलाह दी है।