भारत का बड़ा कारनामा, इतिहास में पहली बार स्क्वॉश वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा
नई दिल्ली। भारतीय स्क्वॉश टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार स्क्वॉश वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 3–0 से हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और किसी भी मुकाबले में दबाव में नजर नहीं आए। फाइनल में भी टीम इंडिया ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
इस जीत के साथ भारत ने स्क्वॉश के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है और देश के खेल जगत में जश्न का माहौल है।

admin 









