छत्तीसगढ़ विधानसभा: सत्र का तीसरा दिन आज, शिक्षा और राशन कार्ड के मुद्दों पर हंगामे के आसार
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और सदन में तीखी बहस के संकेत मिल रहे हैं। प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा व्यवस्था, सड़कों की बदहाल स्थिति, राशन कार्ड और जल जीवन मिशन जैसे अहम मुद्दे सदन में गूंज सकते हैं।
शिक्षा विभाग से जुड़े प्रश्नों में स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, बंद हो चुके स्कूल और छात्रों के ड्रॉपआउट जैसे विषयों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता, बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों की कमी को प्रमुखता से उठा सकते हैं।
वहीं सत्तापक्ष की ओर से भाजपा विधायक सरकार की नई शिक्षा नीति, स्कूलों के अधोसंरचना विकास और डिजिटल शिक्षा में किए गए सुधारों को सामने रखने का दावा करेंगे। ऐसे में सत्र के तीसरे दिन सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

admin 









