छत्तीसगढ़ में कोहरे का कहर: खड़ी ट्रेलर में जा घुसी यात्री बस, इतने यात्री हुए घायल, ड्राइवर की हालत नाजुक
बिलासपुर/रतनपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज सुबह (मंगलवार) एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रतनपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिहार से रायपुर जा रही थी बस जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस 'रॉयल ट्रेवल्स' की है, जो बिहार से यात्रियों को लेकर राजधानी रायपुर आ रही थी। हादसा तड़के रतनपुर क्षेत्र के दर्रीपारा के पास नेशनल हाइवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर का ब्रेकडाउन हो गया था, जिसकी वजह से वह हाइवे पर ही खड़ा था। बस चालक उसे देख नहीं पाया और बस सीधे ट्रेलर के पीछे जा घुसी।
चालक की हालत सबसे ज्यादा गंभीर हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। बस चालक (Driver) की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी 12 घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल (सिम्स/CIMS या रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र) भेज दिया गया है।
कोहरा और रफ्तार बनी वजह पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और सुबह के समय कोहरे (Fog) की वजह से कम विजिबिलिटी को माना जा रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

admin 









