रोहित और विराट ने नेट्स पर लंबे समय तक की बल्लेबाजी, दोनों टीमों ने बहाया जमकर पसीना
दोपहर में अफ्रीका, शाम को भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरी
रायपुर। भारत–दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच का रोमांच रायपुरियन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। क्रिकेट फैंस में मैच को लेकर काफी उत्साह है। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले मंगलवार को दोनों टीमें नेट्स पर जमकर पसीना बहाई। दोपहर को अफ्रीका टीम ने और शाम को भारतीय टीम ने नेट्स पर अभ्यास किया। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट्स पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की। प्रेक्टिस हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की देखरेख में हुई।

दक्षिण अफ्रीका टीम ने दोपहर 1:30 बजे स्टेडियम में अभ्यास किया। भारतीय टीम शाम 4:30 बजे स्टेडियम पहुंची और 5:30 बजे से अभ्यास शुरू किया। भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में कप्तान केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और राणा शामिल हुए। रोहित और विराट ने पहले बल्लेबाजी की और बड़े-बड़े शॉट लगाए। प्रैक्टिस मैदान पर होती रही और स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ लगातार लगी रही।



admin 









