डिस्प्ले बोर्ड पर रद्द उड़ानों का कोई जिक्र नहीं
इंडिगो परिचालन पर संकट जारी
रायपुर (चैनल इंडिया)। इंडिगो के विमानों के परिचालन में चल रही लगातार दिक्कतों का असर आज भी देखने को मिला। रायपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु, इंदौर समेत कई महत्वपूर्ण शहरों की उड़ानें एक बार फिर रद्द कर दी गईं, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
फ्लाइट रद्द होने की जानकारी यात्रियों को मोबाइल संदेशों के माध्यम से भेजी जा रही है, लेकिन कई लोग एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ही स्थिति से अवगत हो पा रहे हैं। इससे यात्रियों में नाराजगी का माहौल देखने को मिला। इंडिगो के परिचालन में आई बाधा के चलते रायपुर से बेंगलुरु और इंदौर समेत कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, लेकिन यात्रियों की परेशानी बढ़ाने वाला एक और पहलू यह रहा कि एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड पर केवल आने-जाने वाली फ्लाइटों की जानकारी दिखाई दे रही है, जबकि रद्द उड़ानों का कोई उल्लेख नहीं है। इसी वजह से यात्रियों को स्थिति समझने में कठिनाई हो रही है और कई लोग जानकारी के अभाव में गलतफहमी के चलते एयरपोर्ट तक पहुंच जा रहे हैं, जिससे उनकी दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
इंडिगो के परिचालन में आई समस्या के कारण रायपुर से बेंगलुरु और इंदौर सहित कई उड़ानें लगातार तीसरे दिन प्रभावित रहीं, जिससे लोगों के यात्रा कार्यक्रम बुरी तरह बिगड़ गए हैं। यात्रियों की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड पर केवल आने-जाने वाली उड़ानों की जानकारी दिखाई दे रही है, जबकि रद्द उड़ानों का कोई उल्लेख नहीं है। कई यात्रियों का कहना है कि रद्द उड़ानों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं होने, वैकल्पिक यात्रा विकल्प कम होने और समय पर सूचना न मिलने से उनका काम-काज प्रभावित हो रहा है। कुल मिलाकर, इंडिगो परिचालन में जारी अव्यवस्था के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानी आज भी कम नहीं हुई है।