क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; साले ने की आत्महत्या, पुलिस ने जाँच की शुरू
राजकोट। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के परिवार से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उनके साले (पत्नी पूजा के भाई) जीत पाबारी (30 वर्ष) ने बुधवार को राजकोट स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे शहर और खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
पुलिस के मुताबिक, घटना राजकोट के पॉश इलाके कालावड रोड स्थित हरिहर सोसाइटी की है। जीत पाबारी अपने बंगले 'कृष्ण सिंधु' में रहते थे। बुधवार सुबह (26 नवंबर): सुबह करीब 11 बजे जब परिवार के सदस्य उनके कमरे में पहुंचे, तो उन्हें फांसी के फंदे पर लटका पाया। परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ACP बी.जे. चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है और मालवीय नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तारीख का 'खौफनाक' संयोग
पुलिस जांच में आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर एक चौंकाने वाला संयोग सामने आया है। ठीक एक साल पहले, यानी 26 नवंबर 2024 को जीत पाबारी के खिलाफ उनकी पूर्व मंगेतर ने दुष्कर्म (Rape) और शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने की FIR दर्ज कराई थी। पुलिस को शक है कि इस पुराने केस और तारीख के संयोग ने जीत को मानसिक रूप से परेशान कर रखा था, जिसके चलते उन्होंने ठीक एक साल बाद उसी तारीख को यह घातक कदम उठाया।
मोबाइल फोन गायब, गहराया रहस्य
जांच में एक और पेचीदा बात सामने आई है। पुलिस को मौके से **जीत का मोबाइल फोन नहीं मिला है**। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन से आत्महत्या के कारणों या अंतिम समय की गतिविधियों के बारे में अहम सुराग मिल सकते थे। फोन का गायब होना जांच की दिशा बदल सकता है।
डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
परिजनों के अनुसार, जीत पिछले करीब दो महीने से गहरे डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। वे पुजारा की पत्नी पूजा पाबारी के इकलौते भाई थे। चेतेश्वर पुजारा और पूजा की शादी 2013 में हुई थी।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिवार और करीबियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

admin 









