तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस कल से
रायपुर (चैनल इंडिया)। नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्था (आईआईएम) में 28 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली डीजी कॉन्फ्रेंस के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को शाम तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को दोपहर को रायपुर पहुंचेंगे। इसको लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक प्लान तैयार किया गया है।
सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें नक्सलवाद, पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा चुनौतियां, सीमा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा, सामाजिक अशांति, साइबर अपराध और सूखे नशे के खिलाफ रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पुलिसिंग को आधुनिक बनाने, नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, राज्य और केंद्र के बीच समन्वय और सूचना साझा करने पर विशेष जोर रहेगा। केंद्र सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि अगले साल मार्च में देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। देश में अकेला छत्तीसगढ़ राज्य देश के अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में शामिल है जहां इसका सबसे अधिक प्रभाव है। यही कारण है कि राज्य में होने वाली नक्सल वारदातों पर केंद्र की नजर भी रहती है। यहां होने वाली डीजी कांफ्रेस में नक्सलवाद के खात्मे पर चर्चा और मंथन होना तय माना जा रहा है।
प्रवास के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ठहरने के लिए, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नवा रायपुर स्थित सरकारी आवास का चयन किया गया है। पीएम की विशेष सुरक्षा दस्ता एसपीजी ने डॉ. रमन सिंह के बंगले को अपने कस्टडी में ले लिया है। यहां सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम शुरू कर दिए गए है।
तीन दिनों तक रायपुर में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस के 500 से अधिक अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से अतिरिक्त यातायात अधिकारी और जवानों को रायपुर बुलाया गया है, ताकि किसी भी तरह की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो। संपूर्ण मार्ग व्यवस्था के प्रभारी डीआईजी बस्तर रेंज प्रशांत अग्रवाल ने सभी तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की अहम बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान पूर्ण मुस्तैदी और अनुशासन बनाए रखें। मार्ग में आवारा मवेशियों की रोकथाम सुनिश्चित करें। वीआईपी मार्ग पर किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचाएँ।
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अमित शाह 28 नवंबर को दोपहर 1:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे दोपहर 2:05 बजे आईआईएम पहुंचेंगे। फिर डीजीपी- आईजीपी कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। 28 नवंबर को शाम सात बजे तक कॉन्फ्रेंस चलेगी। इसके बाद शाह रात्रि भोज आईआईएम में ही करेंगे। रात आठ बजे आईआईएम से बंगला नंबर 11 के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम बंगला नंबर 11 में ही करेंगे।
मध्यम और भारी वाहनों पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर के आदेशानुसार, 28 से 30 नवंबर तक सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक नया रायपुर क्षेत्र में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है, ताकि वीवीआईपी यातायात निर्बाध रह सके। कॉन्फ्रेंस के दौरान शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। महत्वपूर्ण मार्गों, हवाई अड्डे और आईआईएम रायपुर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और एंटी-ड्रोन सिस्टम भी सक्रिय रहेंगे।
मोदी-शाह के बंगले सजकर तैयार : मेथी-सरसों, बथुआ भाजी का लेंगे स्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पालक, पत्तागोभी और फूलगोभी के साथ मेथी-सरसों और बथुआ भाजी का स्वाद चखेंगे। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहरेंगे, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्तमंत्री आवास एम-11 में रहेंगे। दोनों बंगले वीवीआईपी मानकों के अनुरूप तैयार कर लिए गए हैं। दोनों के लिए तीन दिनों तक भोजन यहीं तैयार होगा। इसके लिए एक बड़े होटल के शेफ से अनुबंध किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के अलावा एनएसए अजीत डोभाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे, जिनके लिए नवीन सर्किट हाउस में कमरा तैयार कर लिया गया है। वीवीआईपी के लिए यहां 6 सूइट रूम बनाए गए हैं। इनके साथ डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री के लिए एम-11 को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। सभी कमरे सुसज्जित हैं और नए फर्नीचर यहां लाए गए हैं। उनके साथ आने वाले अधिकारियों के लिए कैंपस के भीतर ही अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां भी मीटिंग के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वीआईपी मुलाकातों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।