सीएम की मौजूदगी में एक हजार मॉडल स्कूलों का खाका तैयार

सीएम की मौजूदगी में एक हजार मॉडल स्कूलों का खाका तैयार
अंजोर विजन 2047 की हाई-लेवल बैठक
रायपुर (चैनल इंडिया)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में अंजोर विजन 2047 के तहत शिक्षा विभाग के लक्ष्यों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक ली। उन्होंने 2030 के लघु अवधि, 2035 के मध्य अवधि और 2047 के दीर्घकालीन लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को तेज़, ठोस और प्रभावी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में ‘अंजोर विजन’ सबसे मजबूत आधार बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भविष्य की प्रतिस्पर्धा में सक्षम, कुशल और स्मार्ट नागरिक तैयार कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में शिक्षकों की उपलब्धता राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता लगातार सुधर रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि साइंस सिटी की स्थापना, राज्यव्यापी विज्ञान मेले, और ्रढ्ढ एवं रोबोटिक्स लैब, छात्रों को भविष्य की तकनीक से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए प्रश्नपत्र निर्माण प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और आधुनिक बनाने, परीक्षार्थियों के डेटा संकलन को पूरी तरह डिजिटाइज करने, गोपनीय प्रश्नपत्रों के परिवहन के लिए ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करने और मूल्यांकन व्यवस्था को त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हायर सेकेंडरी स्तर पर नए विषय विकल्प जोडऩे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित व्यापक प्रश्न बैंक तैयार करने पर भी जोर दिया।