नवा रायपुर में मेले जैसा माहौल , समर्थकों ने राजीव शुक्ला के लगाए पोस्टर
रायपुर (चैनल इंडिया)। नवा रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रहा है। इससे पहले वनडे मैच के आयोजन को लेकर क्रेडिट पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है। स्टेडियम के बाहर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं जिसमें रायपुर में वनडे मैच कराने के लिए धन्यवाद लिखा है। यह पोस्टर राजीव शुक्ला के समर्थकों ने स्टेडियम के बाहर लगाए हैं। कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी हैं।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मेले जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह से हजारों की संख्या में स्टेडियम खेल प्रेमी पहुंच रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के टी- शर्ट, कैप और गॉगल की कई दुकानें भी लगी हुई है, जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग इन दुकानों से टीम इंडिया का टी- शर्ट, कैप और गॉगल खरीद रहे हैं।
इंडोर स्टेडियम के बाहर ही जर्सी बेचने वालों ने अस्थायी दुकान भी लगा ली है। इस दौरान दुकानों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग टीम इंडिया के कैप और चश्मे की भी डिमांड करते हुए नजर आए। वहीं स्टेडियम के सभी गेट पर एंट्री के लिए कतार लगी है। भीड़ को देखते हुए सभी गेट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी को कोई समस्या न हो।

admin 









