तत्काल विंडो टिकट के लिए अब OTP अनिवार्य, रेलवे ने लागू किया नया नियम
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब तत्काल विंडो टिकट (PRS काउंटर) लेने के लिए भी मोबाइल OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम 1 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो गया है।
रेलवे ने यह कदम दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के लिए उठाया है, क्योंकि कई मामलों में एजेंट बड़ी संख्या में तत्काल टिकट ब्लॉक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता था।
नए सिस्टम में क्या होगा?
1. यात्री को तत्काल टिकट लेते समय मोबाइल नंबर देना होगा।
2. रेलवे सिस्टम उस नंबर पर OTP भेजेगा, जिसे सत्यापित करने के बाद ही टिकट जारी होगी।
3. यह प्रक्रिया ऑनलाइन, ऐप और अब काउंटर, तीनों पर अनिवार्य है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि OTP-आधारित प्रमाणीकरण से टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ेगी और तत्काल स्कीम का असली लाभ आम यात्रियों को मिलेगा।
नए नियम को कई यात्रियों ने स्वागत योग्य बताया है, जबकि कुछ ने इसे प्रक्रिया को थोड़ा समय-साध्य मानते हुए सुधार की जरूरत पर जोर दिया है।

admin 









